लॉन्च हुआ भारत का दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन, हो रही प्री बुकिंग

लॉन्च हुआ भारत का दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन, हो रही प्री बुकिंग

  • cheapest 4G Phone
गैजेट डेस्क। चीन की कंपनी Cagabi Mobile ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अनाउंसमेंट किया है कि इस फोन की कीमत 3000 रुपए के लगभग होगी। इसके पहले रिलायंस ने lyf ब्रांड के 4G फोन लॉन्च किए थे जिसमें Reliance Lyf Flame 3 2999 रुपए की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन इस फोन के फीचर्स इस फोन से बेहतर हैं। दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन...
 
इस फोन में VOLTE के साथ जो फीचर्स दिए गए हैं वो 6-8 हजार रुपए के रेंज वाले फोन में देखने को मिलते हैं। भारत में इस कीमत में 3G फोन मिल रहे हैं। इस फोन को दुनियाभर में कहीं भी खरीदा जा सकता है। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। 
 
आगे की स्लाइड्स पर जानिए फोन के फीचर्स...

लॉन्च हुआ भारत का दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन, हो रही प्री बुकिंग

  • dainikbhaskar.com
  • Mar 15, 2017, 12:31 PM IST
2 of 4
  • cheapest 4G Phone
डिजाइन
यह फोन मेटेलिक फ्रेम और प्लास्टिक बॉडी से बनाया हुआ है। इसमें लार्ज सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल टोन LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है। 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है। जिसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। 

लॉन्च हुआ भारत का दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन, हो रही प्री बुकिंग

  • dainikbhaskar.com
  • Mar 15, 2017, 12:31 PM IST
3 of 4
  • cheapest 4G Phone
डुअल सिम फोन
इसमें  MediaTek MT6737 प्रोसेसर है।  फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन  6.0 Marshmallow पर काम करता है। यह डुअल सिम फोन है।







Comments