मोबाइल पर देख सकते हैं दुनियाभर के 50 हजार CCTV, आसान प्रॉसेस
- Apr 18, 2017, 18:54 PM IST
1 of 7
गैजेट डेस्क। यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से दुनियाभर के पब्लिक cctv कैमरों को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक ऐप जिसका नाम Live Camera Viewer for IP Cams है डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप का दावा है कि इसकी मदद से आप 50 हजार से अधिक CCTV कैमरो को लाइव देख सकते हैं। इससे भारत से अमेरिका तक के cctv कैमरों को देखा जा सकता है। इनमें हॉस्पिटल से लेकर होटल रिसेप्शन , रोड, स्केवयर तक शामिल हैं। टाइम, डेट और जगह नाम आप मोबाइल फोन की स्क्रीन पर देख सकते हैं। 50 लाख लोग कर चुके हैं डाउनलोड...
- अब तक 50 लाख लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। इसी से इसकी पॉपुलैरिटी के बारे में पता चलता है।
- यह ऐप एंड्रॉइड 4.1 या इससे ऊपर के वर्जन पर काम करती है।
- इसका इंटरफेज बहुत आसान है।
- इसमें वीडियो की क्वालिटी अच्छी है। HD क्वालिटी का कंटेंट आप इससे देख सकते हैं।
- यूजर्स ने इसे 5 में से 3.9 स्टार दिए हैं।
कैसे होता है ऐसा
इस बारे में जब हमने आईटी एक्सपर्ट रितु माहेश्वरी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस ऐप्स से उन जगहों को ही देख सकते हैं जिनके लिए ऐप ऑथेरिटी ने परमीशन ली हो। यानि अगर कोई होटल या मॉल इस ऐप को एक्सेस की परमीशन नहीं देता है तो उसके cctv को नहीं देखा जा सकता है।
Comments
Post a Comment