रिमोट के साथ Jio DTH बॉक्स की फोटो Leak, ऐसे हो सकते हैं टैरिफ प्लान

  • dainikbhaskar.com
  • Feb 04, 2017, 00:05 AM IST
1 of 7
  • Reliance Jio DTH
गैजेट डेस्क। रिलायंस जियो जल्द ही अपनी DTH सर्विस शुरू करने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर किसी तरह का एलान नहीं किया है, लेकिन अब DTH सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है। फोटो के लीक होने के बाद ऐसा माना जा सकता है कि यूजर्स को इस जल्द ही इस सर्विस का फायदा मिलेगा। फोटो में DTH सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट भी दिखाई दे रहा है। DTH सर्विस को लेकर पहले भी मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं। फ्री सर्विस के साथ लॉन्च होगा DTH...
 
रिलायंस जियो कंपनी ने 5 सितंबर, 2017 को जियो सिम लॉन्च करके डेब्यू किया था। जियो यूजर्स की संख्या लगभग 75 मिलियन हो चुकी है। कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह DTH सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।
 
आगे जानिए रिलायंस जियो के DTH सेट टॉप बॉक्स के फीचर्स के बारे में...
 
आखिरी स्लाइड पर जानिए, दूसरे का WhatsApp अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।

रिमोट के साथ Jio DTH बॉक्स की फोटो Leak, ऐसे हो सकते हैं टैरिफ प्लान

  • dainikbhaskar.com
  • Feb 04, 2017, 00:05 AM IST
2 of 7
  • Reliance Jio DTH
जियो DTH सेट टॉप बॉक्स का डिजाइन अन्य कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स से पूरी तरह अलग है। इसे गोल डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर की तरह बनाया गया है। इसका फ्रंट कैसा है ये तो फोटो में नजर नहीं आ रहा, लेकिन बैक साइड में S/PDIF पोर्ट, HDMI पोर्ट, USB पोर्ट और एक LAN पोर्ट दिया गया है। इसके साथ पावर के लिए DC IN लाइन कनेक्टर भी है। बॉक्स ऊपर की तरफ से पूरी तरह प्लेन है।

Comments