LG G6 मंडे को होगा लॉन्च, 10 बातों से जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स

LG G6 मंडे को होगा लॉन्च, 10 बातों से जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स

  • dainikbhaskar.com
  • Apr 21, 2017, 13:30 PM IST
1 of 11
  • LG G6 मंडे को होगा लॉन्च, 10 बातों से जानिए कैसे हैं इसके फीचर्स
गैजेट डेस्क। LG का सबसे हाईटेक और लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल LG G6 सोमवार को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी इसे बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। LG ने इस हैंडसेट में 5.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है। ये QHD स्क्रीन है, जो 1440x2880 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है। LG का कहना है कि यूजर्स को इस हैंडसेट में मूवी देखने का बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।क्वालकॉम ने बनाया हाईटेक...
 
- LG G6 को हाईटेक बनाने के लिए डॉल्बी विजन और क्वालकॉम ने भी काम किया है।
- क्वालकॉम कंपनी ने ट्वीट किया था कि अब मूवी स्क्रीन आपके हाथों में होगी।
- हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। यानी G6 पर जबरदस्त स्पीड मिलेगी।
- स्मार्टफोन के 5.7-inch QHD डिस्प्ले स्क्रीन का रेशियो 18:9 है। इसके साथ, इसमें फोर विजन डिस्प्ले दिया है।
- भारत में इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। US में इसकी कीमत 775 डॉलर के करीब है।
 
LG G6 के फीचर्स कैसे हैं और ये कैसे यूजर के लिए बेहतर हो सकते हैं। देखते हैं LG G6 का फर्स्ट इम्प्रेशन...

Comments